(Ambala News) यमुनानगर। अंबाला के बराड़ा की रहने वाली एस एम एस स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा तनु और पी एस सी जैन स्कूल की 10 वी की छात्रा हिमानी सभरवाल ने जल दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया । उन्होंने लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया ओर लोगों को बताया कि जल है तो कल है।जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत लोगों को जल बचाने और उसके सही उपयोग के लिए जागरूक रही है। इस अभियान के तहत वे पहले भी कई स्कूलों में जल संरक्षण पर कार्यशालाएं कर चुकी हैं और लोगों को पानी की बर्बादी रोकने के उपाय बताये है।

तनु और हिमानी सभरवाल पिछले लगभग 10 वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। उन्होंने समाज में जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छता अभियान, यातायात सुरक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण बचाओ मुहिम, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा को बढ़ावा देने जैसे कई अभियानों का नेतृत्व किया है।तनु और हिमानी नशा मुक्ति और महिला सशक्तिकरण के लिए भी लगातार कार्य कर रही हैं। वे समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के खिलाफ अभियान चलाती हैं और युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करती हैं।