Ambala News : जीएमएन कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ शानदार आगाज

0
206
Ambala News : जीएमएन कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ शानदार आगाज
स्टूडेंट्स के साथ मुख्यवक्ता।

Ambala News | अंबाला। शुक्रवार को गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज मे प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों ने अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया और इसमें छात्रों के लिए कविता और भाषण, मोनो एक्टिंग, मिमिक्री ,पेंटिंग और क्विज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने कार्यक्रम की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्पर्धा हमारे विद्यार्थियों के छिपे हुए कौशल को सामने लाने का एक बेहतरीन प्रयास है ।हम आशा करते हैं कि ऐसे आयोजन हमारे छात्रों को आत्मविश्वास और अपनी कला को और बेहतर बनाने की प्रेरणा देंगे ।साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों, विजेताओं और आयोजन समिति को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ मंजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। इसके माध्यम से छात्रों में आत्मविश्वास का विकास होता है और उन्हें मंच पर अपनी कला और ज्ञान को निखारने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां छात्रों के मानसिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कार्यक्रम में डॉ कृष्ण कुमार ,डॉ नियति, डॉ अनुपमा सिहाग, डॉ शिखा जग्गी, डॉ.मीनू राठी, डॉ नियति, डॉ नीना, डॉ अंशु चौधरी, कमलेश कुमारी ,डॉ रितु गुप्ता ,डॉ ज्योति, प्राध्यापिका महक एवं सुजाता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

इस अवसर पर जी.एम.एन कॉलेज की पूर्व छात्रा मैडम अंजलि वधावन एवं उमेश शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।उन्होंने न केवल छात्रों को प्रोत्साहित किया, बल्कि उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की ।

कुछ इस प्रकार रहे प्रतिभा खोज कार्यक्रम के परिणाम

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम फर्स्ट ईयर एवं बीएससी फर्स्ट ईयर के शाइन राय और सुहाना राव की टीम ने हासिल किया। द्वितीय स्थान बीसीए फर्स्ट ईयर के बरिंदरजीत सिंह एवं आदर्श की टीम ने हासिल किया। वही तृतीय स्थान पर बीसीए फर्स्ट ईयर की अलीशा एवं मीरा की टीम ने हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.बी.ए फर्स्ट ईयर की मुस्कान ने हासिल किया तो वहीं द्वितीय स्थान पर बी.ए फर्स्ट ईयर के मोहम्मद आसिफ खान रहे , तीसरे स्थान पर बी.ए फर्स्ट ईयर की शिफा शेख रही।

कविता पाठ में प्रथम स्थान पर एम ए राजनीतिक विज्ञान प्रथम वर्ष की छात्रा रविंद्र कौर रही तो वही द्वितीय स्थान पर बी.बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा रही तीसरा स्थान बीएससी फर्स्ट ईयर की निधि ने हासिल किया मिमिक्री में बी.बी.ए फर्स्ट ईयर की नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया। मोनो एक्टिंग में बीबीए फर्स्ट ईयर की खुशी कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बीकॉम फर्स्ट ईयर की दीपांशु ने प्रथम स्थान तो वही एमकॉम फर्स्ट ईयर की अंशिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया तो वही बीएससी लाइफ साइंस की निधि ने तृतीय स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : कांग्रेस कोई पार्टी नहीं बल्कि कई धड़ों का ग्रुप है : विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : केपीएके महाविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में नाट्क एवं श्रुत लेख प्रतियोगिता का आयोजन