Ambala News : एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल में टैलेंट हंट डांस का किया आयोजन

0
143
Ambala News : एसए जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल में टैलेंट हंट डांस का किया आयोजन
कार्यक्रम में भाग लेते बच्चे।

Ambala News |अंबाला। एस.ए.जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल में तीज के अवसर पर टैलेंट हंट डांस का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल की  प्रधानाचार्या डॉ. रुचिका भूटानी द्वारा की गई, जिन्होंने विद्यार्थियों को तीज के महत्व और नृत्य के प्रति उत्साह के बारे में बताया। इसके बाद, विद्यार्थियों ने अपने नृत्य प्रदर्शन किए, जिनमें विभिन्न नृत्य शैलियों जैसे कि भरतनाट्यम, कथक, और हिप-हॉप शामिल थे।

नृत्य प्रदर्शन के बाद, जजों द्वारा विजेताओं का चयन किया गया, जिसमें तीसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों में ख्वाहिश प्रथम, रिशिता वर्मा द्वितीय और चौथी कक्षा की अरमानजोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों में आठवीं कक्षा के वेदांत ने प्रथम, छठी कक्षा की मानसी और नवदीप कौर ने द्वितीय और छठी कक्षा के गुरदित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी के साथ ही ग्रुप डांस के भी विजेताओं का चयन किया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना और उन्हें अपने जुनून को पूरा करने के लिए प्रेरित करना था। स्कूल की  प्रधानाचार्या डॉ. रुचिका भूटानी ने कहा, “हमारे विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए उत्साहित थे, और हमें उनके प्रदर्शन पर गर्व है। कार्यक्रम का समापन स्कूल के शिक्षकों द्वारा तीज के अवसर पर मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : विभिन्न प्रतियोगिताओं में एसडी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप सदर शाखा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की फारूका खालसा स्कूल से की शुरूआत

यह भी पढ़ें :  15 August 1947 Untold Stories Part 7 : 7 अगस्त 1947, गुरुवार  के दिन अमृतसर से आरंभ हुई गांधीजी की ट्रेन यात्रा…

यह भी पढ़ें : UP Bypoll 2024 : सीएम योगी खुद संभालेंगे अयोध्या उपचुनाव की कमान