Ambala News | अम्बाला | आज अजुंमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सोसायटी (स्थापना 1980,रजिस्ट्रर्ड) की एक विशेष मीटिंग जिला मुख्यालय गली जट्टां, अम्बाला शहर जिला सदर सैयद अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में कमेटी से सभी पदाधिकारियों कमरूल इस्लाम, कारी उजैर अहमद, मुफ्ती मो. शाहबाज कासमी, असद अहमद, अब्दुल वली, रियाज राजपूत, नासीर हुसैन, शाहिद ठेकेदार, कमाल खान, सुक़रू, रिज्जुकतुतला खान, नौशाद हुसैन, जाहिद हुसैन, अकबर अली, मो सुहैल,अब्दुल कादिर,सुलतान खान, सूफी सैयद इकबाल अहमद सहित दर्जनों मुस्लिम भाईयों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस को जिला प्रधान सैयद अहमद खान जिला मुख्यालय गली जट्टां, अम्बाला शहर पर प्रातः 9ः30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा तिरंगे को सलामी देंगे। सैयद खान ने कहा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की सारी तैयारी कर ली गई हैl
Ambala News : दूसरी ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी