Ambala News : अंबाला। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से निरंतर स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न विभागों व संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने कहा है कि स्वीप अभियान के तहत संबंधित विभागों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों के दौरान उपस्थितगण को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलवाई जा रही है। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी अपराजिता की देखरेख में विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। आगंनवाड़ी केन्द्रों में महिलाओं को मतदाता जागरूकता शपथ ली। यहां पर उपस्थित महिलाओं को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मयार्दाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। राजकीय कॉलेजों व स्कूलों में युवाओं को 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। सभी संस्थाओं के प्रयासों सेशत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहें है और मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जा रही हैं।