Ambala news : अंबाला। सनातन धर्म महाविद्यालय परिसर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों व नगर परिषद अंबाला सदर, नगर पालिका बराडा द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा मुहिम के अन्तर्गत चलाए जा रहे अभियान का सफल समापन महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर के माध्यम से किया गया। शिविर का शुभारंभ योगा एवं एन एस एस गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन करते हुए डॉ आरती नें कॉलेज की उपप्राचार्या एवं नगर परिषद से आये हुए सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए शिविर की थीम पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि इस तरह के जन कार्यक्रमों को गति देने के लिए एवं उनके कार्यान्वन को सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय की एन एस एस इकाइयें प्रयासरत हैं।

तत्पश्चात् उपप्राचार्या डॉ अल्का शर्मा ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय द्वारा आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। शिविर के दौरान बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, उन्होंने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पोस्टर तैयार किए। जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं में नगर परिषद से आये हुए डॉ सिद्धू, श्री विनोद बैनीवाल , श्री राजेश कुमार एवं सुश्री ऋतु शर्मा ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात् बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान स्वयंसेवकों के लिए मेडिक्योर पैथ लैब के सहयोग से मुफ़्त ब्लड टेस्टिंग की भी व्यवस्था की गयी। तत्पश्चात् स्वयंसेवकों द्वारा कॉलेज परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया। शिविर के समापन पर सभी प्रतियोगिताओं एवं प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों के लिए खेलकूद गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ मोहित बिन्दलिश ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता लाना और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इस तरह के शिविर में भाग लेने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक रूप से संपूर्ण विकास होता है। शिविर को सफल मनाने में कार्यक्रम अधिकारी डॉ गिरधर गोपाल, एन एस एस कमांडर मोहित, सलोनी एवं स्वयंसेवक सुमित, अनिरुद्ध, ब्रह्मपाल, प्रिया तथा अन्य सभी स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।