Ambala News | अंबाला । सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय अम्बाला शहर में हरियाणा योग आयोग के तहत स्वामी विवेकानंद जयंती से महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती तक आयोजित होने वाले “हर घर परिवार सूर्य नमस्कार” अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम की शुरूआत 21 जनवरी,2025 से की गई।
इस अभियान के अंतर्गत लगातार 6 दिनों तक सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जाएगा। इस अवसर पर छात्रों को सूर्य नमस्कार के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें इसका अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य योग और सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
150 छात्रों ने उत्साहपूर्वक सूर्य नमस्कार में भाग लिया
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक कोहली के दिशानिर्देशन व योग क्लब की समन्वयक डॉ. पूजा की अध्यक्षता में किया गया। लगभग 150 छात्रों ने उत्साहपूर्वक सूर्य नमस्कार में भाग लिया और इसके लाभों को समझा।
सभी विद्यार्थियों ने इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी की। यह अभियान समाज में योग और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। महाविद्यालय भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित