(Ambala News) अम्बाला । आज 01 जुलाई 2024 को पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भौरिया भा0पू0से0 ने अम्बाला में कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह पुलिस अधीक्षक, कुरूक्षेत्र नियुक्त थे। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व प्रबन्धक थाना को गोष्टी में उचित निर्देश दिए कि सभी अपना कार्य निष्ठा व ईमानदारी से करें। भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कठोर अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा मेरा प्रयास रहेगा कि मेरी नियुक्ति के दौरान जिला अम्बाला भ्रष्टाचार एवम अपराध मुक्त रहे। किसी भी संज्ञेय अपराध के होना पाए जाने पर बिना देरी के ईमानदारी से उचित कार्यवाही करें जिससे आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। अम्बालावासियों को अच्छा माहौल देने की प्राथमिकता के साथ-साथ यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

अधिकारियों की बुलाई गोष्ठी, तीन नये कानूनो बारे दिए उचित दिशानिर्देश


उन्होने अम्बालावासियों व व्यापारिक वर्ग को अपने आसपास के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगवाने बारे अपील की व प्रबन्धक थाना/यूनिट इन्चार्ज/चैकी इन्चार्जो को दंबग किस्म के लोगों पर पैनी नजर रख कर उचित कार्यवाही करने के भी दिशानिर्देश दिए।
नशा तस्करों पर रहेगी पैनी नजर, महिला व बच्चों विरूद्ध अपराध नहीं होंगे बर्दाश्त

इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक, अम्बाला ने यह भी निर्देश दिए कि अम्बाला को नशा-मुक्त बनाने के लिए नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा की नशे का कारोबार करने वालों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। महिलाओं/बच्चो की सुरक्षा के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं/बच्चो के विरूद्व अपराध को बर्दाश्त नही किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने तीन नये कानूनो बारे भी सभी अधिकारियांे को उचित दिशानिर्देश देते हुए कहा कि आज 01 जूलाई 2024 से नये कानून लागू हो चूके हैं। सभी प्रबन्धक थाना अधिक से अधिक जागरूक अभियान चला कर तीन नये कानूनो बारे आमजन को इन कानूनो की जानकारी देकर जागरूक करें। उन्होने आमजन से कहा  अम्बाला पुलिस आपकी सुरक्षा हेतू सदैव तत्पर है।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार