Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

0
94
Superintendent of Police Ambala Mr. Jashandeep Singh left the charge of Ambala district

(Ambala News)अम्बाला। श्री जशनदीप सिहँ रंधावा भा0पू0से0 ने दिनांक 01 जुलाई 2024 को जिला अम्बाला के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार छोड़ दिया है। अब श्री जशनदीप सिहँ रंधावा भा0पू0से0 कुरूक्षेत्र के नये पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालेगें। आज अम्बाला पुलिस ने आफिसर्स इन्सटीट्यूट अम्बाला शहर में सम्मान पार्टी देकर उन्हें विदाई दी। श्री जशनदीप सिहँ रंधावा भा0पू0से0 ने जिला अम्बाला में अपनी नियुक्ति के दौरान अपना कार्य निष्ठा व पूरी ईमानदारी से किया। उन्होंने जिला अम्बाला को भ्रष्टाचार एवम अपराध मुक्त बनाने का भरसक प्रयास किया है। उन्होनें महिलाओं की सुरक्षा हेतू कई ठोस कदम उठाए जिससे कि महिलाओं को पूरा मान सम्मान मिल सके। श्री जशनदीप सिहँ रंधावा भा0पू0से0 ने जिला अम्बाला के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य के प्रति उन्हें समय-समय पर प्रंशसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

अम्बाला पुलिस ने सम्मान पार्टी कर दी विदाई

Superintendent of Police Ambala Mr. Jashandeep Singh left the charge of Ambala district  श्री जशनदीप सिहँ रंधावा भा0पू0से0 ने जिला अम्बाला को नशा-मुक्त बनाने व नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाकर जिला अम्बाला नशा-मुक्त बनाने का भरसक प्रयास किया है। जिला अम्बाला के नवयुवकों को अनेकों कार्यक्रमों व खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से नशे से दूर रहने बारे प्रेरित कर जिला अम्बाला को खुशहाल बनाने का पूरा प्रयास किया । आज अम्बाला पुलिस ने उनके सम्मान में आफिसर्स इन्सटीट्यूट अम्बाला शहर मे सम्मान पार्टी करके भावभीनी विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। अम्बाला पुलिस उनके  कार्यकाल के दौरान किये गये सराहनीय कार्यो को हमेशा याद रखेगी।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Rewari News : बंद फैक्टरी से सामान चोरी करते तीन आरोपी रंगे हाथों दबोचे