Ambala News : आदेश में एंडोवास्क्यूलर विधि द्वारा पेट की नाड़ी फटने का किया सफल इलाज

0
101
Ambala News : आदेश में एंडोवास्क्यूलर विधि द्वारा पेट की नाड़ी फटने का किया सफल इलाज
डॉ. सचिन मदान।

Ambala News | अंबाला। मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल व मैडिकल कॉलेज में एंडोवास्क्यूलर विधि द्वारा पेट की नाड़ी फटने का बिना सर्जरी के सफल इलाज किया गया है। यह उपचार डा. सचिन मदान व उनकी टीम द्वारा किया गया है। डा. सचिन मदान ने बताया कि 42 वर्षीय पुरुष को पैनक्रियाज ग्रन्थि के इन्फेक्शन की वजह से पेट में तेज दर्द होने के कारण आदेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

सीटी स्कैन में पता चला कि लिवर की मुख्य नाड़ी फट गई है जिस वजह से मरीज की हालत गंभीर हो गई थी। पेट में तेज दर्द के साथ ब्लीडिंग की वजह से ब्लडप्रेशर भी काफी कम हो गया था। जांच के बाद एंडोवास्क्यूलर विधि द्वारा रोगी का उपचार शुरू किया गया और इस प्रक्रिया में कोइल्स (धातु के छल्ले) डाल कर फटी हुई नाड़ी को बंद किया गया।

इस प्रक्रिया के उपरांत मरीज के पेट में ब्लीडिंग थम गई और ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल हो गया। डा. सचिन मदान ने बताया कि एंडोवास्क्यूलर विधि से उपचार कि दौरान किसी प्रकार का चीरा या सर्जरी के बिना छोटी तारों या नलियों केथेटर द्वारा किया जाता है। इस विधि से उपचार में ब्लड लॉस या इन्फेक्शन का खतरा न्यूनतम होता है तथा मरीज जल्दी स्वस्थ हो कर घर जा सकता है।

डा. सचिन मदान ने बताया कि वैरिकोज वेन्स, बच्चेदानी की रसोलियाँ, गदूद का बढ़ना, दिमाग की नाड़ी फटना, नाड़ी में खून कि थक्के जमना, पैर की नाड़ियो में रुकावट, डायलिसिस फिस्टूला सम्बन्धी समस्या इत्यादि बीमारियों का इलाज आदेश अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में एंडोवास्क्यूलर विधि द्वारा किया जा रहा है। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल ने इस उपलब्धि के लिए डा. सचिन मदान व उनकी टीम की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें :  Ambala News : शिव सेना हिन्द के प्रवक्ता व पंजाब प्रभारी बने दीपक शांडिल्य

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने मलेशिया एवं इंडोनेशिया के चार विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक दौरा किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने प्लास्टिक मुक्त अभियान का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए पौधे

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला 2024-25 का कार्यकाल शुरू

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : डॉ. परमजीत कौर सिद्धू को मिलेगा जगीर कौर संधू पुरस्कार

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ. समिधा शर्मा ने वर्षा ऋतु की दिनचर्या व ऋतुचर्या के बारे में बताया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारायणगढ़ में पांच दिवसीय मधुमेह योग शिविर जारी