- कुशल बिजनेस चैलेंज प्रोजेक्ट को युवा शक्ति के स्वावलंबन की दिशा में भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रयास: सुधीर कालड़ा
Ambala News | अंबाला। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वाधान में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक सुधीर कालड़ा की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अंबाला के एनएसक्यूएफ घटक के अंतर्गत पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल, अंबाला शहर के सभागार में ‘कुशल बिजनेस चैलेंज ‘प्रोजेक्ट के तहत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
जिसमें जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी 102 वोकेशनल टीचर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डीईईओ एवं डीपीसी सुधीर कालड़ा ने समस्त टीम को संबोधित करते हुए कुशल बिजनेस चैलेंज प्रोजेक्ट को युवा शक्ति के स्वावलंबन की दिशा में भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
उन्होंने दैनिक जीवन से विभिन्न उदाहरण देते हुए सभी उपस्थित वोकेशनल अध्यापकों को इस प्रोजेक्ट में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए और उनके समस्त छात्रों का शत प्रतिशत नामांकन करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से न केवल बच्चों में व्यवसायिक दृष्टिकोण का विकास होगा बल्कि उनके द्वारा दिए गए विभिन्न बिजनेस आइडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत देश को तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने के सपने में योगदान के रूप में कार्य करेंगे।
उत्तम बिजनेस आइडिया देने वाले बच्चों को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा
उन्होंने बताया कि कुशल बिजनेस चैलेंज प्रोजेक्ट के अंतर्गत बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के मध्य एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चे अपने-अपने बिजनेस आइडिया के बारे प्रस्तुति देंगे और उत्तम बिजनेस आइडिया देने वाले बच्चों को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।
अंबाला के स्कूलों से कुशल बिजनेस चैलेंज प्रोजेक्ट के अंतर्गत अधिकतम बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो और वे अच्छे से अच्छे बिजनेस आइडिया की प्रस्तुति दे पाएं इसलिए आज वोकेशनल टीचर्स के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में विभाग द्वारा प्रशिक्षित उद्यम एनजीओ के प्रतिनिधि मुकेश कुमार उपस्थित रहे।
उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों के नामांकन के संबंध में वोकेशन टीचर्स के संशयों का निराकरण किया। एनएसक्यूएफ की घटक प्रभारी एपीसी पूजा शर्मा की देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोआॅर्डिनेटर उषा शर्मा, समस्त एन०एस०क्यू०एफ०टीम, पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता शर्मा और उनका स्टॉफ भी उपस्थित रहा।
Ambala News : संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कालेज में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित