Ambala News : जीएमएन कॉलेज में 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के दूसरे सत्र का सफल आयोजन

0
78
Ambala News : जीएमएन कॉलेज में 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के दूसरे सत्र का सफल आयोजन
स्टूडेंट्स को संबोधित करते मुख्य वक्ता।

Ambala News | अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स पर आधारित चल रहे पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आज दूसरा दिन रहा। आज के इस सत्र में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, हरियाणा के कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की।

सत्र की शुरूआत कार्यक्रम की कनवीनर डॉ प्रबलीन कौर एवं को- कनवीनर डॉ भारती सुजान द्वारा मुख्य वक्ता डॉ राकेश कुमार के स्वागत से की गई। डॉ राकेश कुमार ने उद्यमशीलता के क्षेत्र में साइबर सिक्योरिटी की आवश्यकता, ई- कॉमर्स, डेटा सेफ्टी, आॅनलाइन प्राइवेसी एवं साइबर सिक्योरिटी की विभिन्न युक्तियों के बारे में विस्तार में जानकारी दी।

डोमेन स्क्वैटिंग भी साइबर अपराध का एक रूप

यही नहीं उन्होंने साइबर स्क्वैटिंग जैसे गंभीर विषय पर भी आवश्यक जानकारी दी और बताया कि साइबर स्क्वैटिंग का मतलब है, किसी दूसरे व्यक्ति के ट्रेडमार्क या ब्रैंड नाम का डोमेन नाम खरीदकर उससे फायदा कमाने की कोशिश करना।

इसे डोमेन स्क्वैटिंग भी कहा जाता है। यह साइबर अपराध का एक रूप है। इसका मकसद, ग्राहकों को भ्रमित करना या लाभ कमाना होता है। साइबर स्क्वैटिंग के कुछ उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि किसी प्रसिद्ध ब्रैंड के नाम में टाइपोलॉजिकल त्रुटि करके डोमेन खरीदना या किसी सेलिब्रिटी के नाम से नकली वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट बनाना इसके प्रमुख उदाहरणों में से एक हैं।

सत्र के अंत में सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ के सदस्यों ने मुख्य वक्ता से आज के विषय से संबंधित प्रश्न पूछे एवं उनके उत्तर प्राप्त किए।

सत्र की समाप्ति पर डॉ प्रबलीन कौर, डॉ भारती सुजान, प्रो श्याम रहेजा, डॉ मीनू राठी, डॉ शिखा जग्गी द्वारा मुख्य वक्ता को स्मृति चिह्न देकर देकर आभार व्यक्त किया। आज के सत्र के सफल संचालन में प्रो शिवानी निझावन, प्रो कमलप्रीत कौर, डॉ गीता कौशिक, प्रो योगिता, प्रो रीतिका एवं प्रो जसमीता ने अहम भूमिका निभाई।

Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल के जूनियर विंग में सोशल साइंस क्विज प्रतियोगिता आयोजित