Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा मिशन का सफल आयोजन

0
144
Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में
उपस्थित विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए।

Ambala News | अंबाला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, अंबाला छावनी में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” मिशन का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और देशभर में स्वच्छ भारत अभियान को सशक्त बनाना है।

इस अभियान का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य हरिन्द्र सिंह लाम्बा ने किया, जिन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई । स्टाफ के सभी सदस्यों और विद्यार्थियों  ने स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के विषय में छात्रों को संबोधित करते हुए भूगोल के स्नातकोत्तर शिक्षक श्री सत्य प्रकाश भारती ने बताया कि स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2024 तक विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें विद्यालय साफ-सफाई अभियान, नारा लेखन, निबंध लेखन, जागरूकता रैली और एकांकी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

प्राचार्य हरिन्द्र सिंह सिंह लाम्बा ने अपने प्रेरणादायक भाषण में कहा, “स्वच्छता केवल व्यक्तिगत प्रयास से नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास से संभव हो सकती है। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत हमें एकजुट होकर इस दिशा में काम करना होगा ताकि हमारे देश को एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज मिले।”

उन्होंने सभी छात्रों को स्वच्छता को आदत बनाने और इसे अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन पर हिंदी के स्नातकोत्तर शिक्षक डॉ रविंद्र कुमार ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, और विद्यालय प्रबंधन ने इस तरह के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया है।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election : Rahul Gandhi की मोहब्बत की दुकानें बदल रही है हवा

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला म्यूजिकल माला का शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Ambala News : ओपीएस विद्या मंदिर में स्केटिंग चैंपियनशिप का सफल समापन

यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने निशुल्क चिकित्सा शिविर किए आयोजित