Ambala News | अंबाला । सनातन धर्म कॉलेज, अम्बाला कैंट में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना, वूमेन सेल और यूथ रेड क्रॉस यूनिट के द्वारा, म्युनिसिपल काउंसिल अंबाला सदर एवं नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से सनातन धर्म कॉलेज के प्रांगण में इंटरनेशनल वूमेंस दिवस 2025 आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की मुख्य प्रवक्ता डॉ रितु शर्मा एसबीएम कोऑर्डिनेटर अंबाला सदर रही। इस कार्यक्रम में नृत्य, गायन व कविता उच्चारण जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सनातन धर्म कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र सिंह जी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बच्चों को भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान ग्लास बॉटल डेकोरेशन, फोटो फ्रेम डेकोरेशन व पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षिकाओं व प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ रितु शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में कविता प्रस्तुत की व प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक अतिथि व्याख्यान दिया। यह दिन महिलाओं के अधिकारों उनकी उपलब्धियां और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि, संसाधन व्यक्ति को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
Ambala News : अंबाला की महिला अधिकारियों, कर्मचारियों को सीएम सैनी ने किया सम्मानित