Ambala News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में जोयफुल मैथमेटिक्स कार्यशाला का सफल समापन

0
145
Ambala News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में जोयफुल मैथमेटिक्स कार्यशाला का सफल समापन
उपस्थित मुख्यातिथि व स्टाफ।

Ambala News | आज समाज नेटवर्क । अंबाला । मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जोयफुल मैथमेटिक्स कार्यशाला का समापन 29 दिसंबर को हुआ। इस कार्यशाला में अंबाला, बड़ाड़ा और नारायणगढ़ के विभिन्न स्कूलों से आए 30 गणित शिक्षकों ने भाग लिया और गणित को आनंदमय और रोचक तरीके से पढ़ाने की विधियों को समझा।

कार्यशाला में मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल की गणित विशेषज्ञ गौरी वंदना और डीएवी रिवर साइड की प्रधानाचार्या सीमा दत्त ने मुख्य संसाधन व्यक्तियों की भूमिका निभाई। दोनों ने कार्यशाला को अत्यंत प्रभावी बनाते हुए शिक्षकों को गणित को रुचिकर बनाने के तरीकों से परिचित कराया।

गौरी वंदना और सीमा दत्त ने कठिन गणितीय अवधारणाओं को सरल बनाने और उन्हें खेल एवं लर्निंग बाय डूइंग के माध्यम से पढ़ाने की विधियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने टेंग्राम, फ्रैक्टल, ओरिगामी और सोमा क्यूब जैसे गणितीय उपकरणों का उपयोग करते हुए शिक्षा को प्रभावी बनाने के व्यावहारिक पहलुओं को प्रस्तुत किया।

साथ ही, गणित के इतिहास और आॅनलाइन शिक्षण तकनीकों का महत्व भी समझाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राधा रमन सूरी ने सीबीएसई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यशाला शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित होगी और इसका लाभ विद्यार्थियों तक अवश्य पहुंचेगा।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों और संसाधन व्यक्तियों का अभिनंदन करते हुए उम्मीद जताई कि इस कार्यशाला से गणित शिक्षण के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। जोयफुल मैथमेटिक्स कार्यशाला में शिक्षकों ने गणित को एक आनंदमय अनुभव बनाने की विधियों को गहराई से समझा और अपनी शिक्षण तकनीकों को और अधिक प्रभावशाली बनाने का संकल्प लिया।

Ambala News : गायत्री एवं महामृत्युंजय मंत्र का किया जाप