Ambala News : बोर्ड कक्षाओं में पंजाबी विषय में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

0
318
Ambala News : बोर्ड कक्षाओं में पंजाबी विषय में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
Ambala News : बोर्ड कक्षाओं में पंजाबी विषय में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
  • जिलाध्यक्ष दर्शन सिंह दर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन मे 95 से 100 अंक प्राप्त करने वाले अम्बाला के दर्जनों विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया।

Ambala News | अंबाला। पंजाबी शिक्षक एवं भाषा प्रचार प्रसार सोसायटी (रजि. 01232) हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष श्री. इंद्रजीत सिंह भट्टी के नेतृत्व में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से 25 अगस्त को गुरुद्वारा श्री छेवीं पातशाही कुरुक्षेत्र में किया गया। इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक पहुंचे।

इस सम्मान समारोह के लिए सत्र 2023-24 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एवं केंद्रीय स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की हुई परीक्षाओं में पंजाबी विषय में 95 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 1600 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया गया। समारोह का मंच संचालन सोसायटी के महासचिव सुनील गोयल और सहायक सचिव इंद्रजीत सिंह ने किया।

कार्यक्रम संयोजक एवं सोसायटी के उपाध्यक्ष डाॅ. हरजीत सिंह गिल ने इस सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों का स्वागत किया। इस सम्मान समारोह में बीबी रविंदर कौर अजराना (उपाध्यक्ष हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने पंजाबी विषय में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों और उनके मेहनती अध्यापकों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमेशा पंजाबी भाषा के प्रचार प्रसार तथा पंजाबी पढ़ने वाले छात्रों को हर तरह की सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा गुरुमुखी में शोध करने वाले छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का भी प्रस्ताव है।

विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे सरदार कंवलजीत सिंह अजराना (प्रवक्ता, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति) ने विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए हरियाणा पंजाबी अध्यापक एवं भाषा प्रचार सोसाइटी हरियाणा के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित छात्रों के सम्मान समारोह की सराहना की।

उन्होंने सरकार से पंजाबी को व्यवहारिक रूप से हरियाणा प्रांत में दूसरी भाषा के रूप में लागू करने और प्रांत के विद्यालयों में तीसरी कक्षा से पंजाबी को लागू करने की माँग दोहराई और कहा कि सरकारी विद्यालयों में पंजाबी विषय के सभी कैप्ट पद खोले जाएं और वहां पंजाबी शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी निकट भविष्य में गुरुमुखी का अध्ययन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए धार्मिक एवं शैक्षणिक स्थानों के भ्रमण हेतु टूर आयोजित करेगी। विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे।

सरदार सुखविंदर सिंह मंडेबर (महासचिव हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ने सम्मानित होने वाले छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि वे पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए हर तरह के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रदेधाध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह भट्टी ने इस बड़ी सफलता के लिए छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी और सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों को उनके इस पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने पर धन्यवाद दिया और राज्य समिति द्वारा गुरुमुखी पढ़ने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने इस सम्मान समारोह को आयोजित करने में दिए गए सहयोग के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री छेवीं पातशाही कुरूक्षेत्र को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

उन्होंने इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए जिला कुरूक्षेत्र की पूरी टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कंवलजीत सिंह अजराना व श्री सतबीर सिंह नागी जी का इस सम्मान समारोह में दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि हरियाणा प्रांत के स्कूलों में त्रिभाषा फार्मूला शीघ्र लागू किया जाए और जो पंजाबी अध्यापक अपनी पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें शीघ्र पदोन्नति दी जाए।

इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ नेता सरदार पूरन सिंह वड़ैच, सरदार गुरचरण सिंह जोगी, श्री रामेश्वर दास, जिला अम्बाला से अध्यक्ष दर्शन सिंह दर्शी, राज्य प्रेस सचिव डाॅ. अशोक लांबा, यमुनानगर से जिला अध्यक्ष इंद्रवीर सिंह, सोनम कैथल के जिला अध्यक्ष बलविंदर सिंह, प्रदेश सोशल मीडिया सचिव निशान सिंह गिल, राज्य कमेटी सदस्य गुरबाज सिंह, भूपिंदर सिंह, सुखवंत सिंह, सिरसा से जिला अध्यक्ष गुरतेज सिंह, दलजीत सिंह, कुरूक्षेत्र से जिला अध्यक्ष जगदीप सिंह मुल्तानी, मनप्रीत कौर, हरविंदर सिंह, कंवलजीत कौर, डाॅ. रेखा रानी, फतेहाबाद से जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह, इंद्रजीत सिंह भुल्लर, सतनाम संधू, डाॅ. किरण लता, जगीरा राम, रिंपी ढिल्लों, बलवीर सिंह, प्रभजोत कौर, वीर सिंह, पानीपत से जिला अध्यक्ष देविंदर कौर कलसी, अमनदीप सिंह, जींद से जिला अध्यक्ष करमजीत कौर, राज्य कमेटी सदस्य सोहन लाल, करनाल से जिला अध्यक्ष देविंदर कौर, सचिव मनीषा रानी, पंचकुला से कुलदीप कौर, निशा रानी, सुनीता रानी, हिसार से निर्मल देवी, चरणजीत कौर सहित बड़ी संख्या में पंजाबी अध्यापक, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर द्वारा अंबाला जिले की विभिन्न शाखाओं में निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस अंबाला ने किए 25 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल ने हरियाणा राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया