Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में नशे के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को जागरूक करवाया

0
138
Students were made aware of the ill effects of drug abuse in Government College

(Ambala News) अंबाला। राजकीय महाविद्यालय अम्बाला छावनी एवं आरोग्य भारती द्वारा महानिदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा  के दिशा निर्देश अनुसार नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव विषय पर एक दिवसीय सेमिनार एवम जागरूकता प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के  136 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया।

विद्यार्थियों में ड्रग के दुष्प्रभाव से संबंधित प्रकाशित सामग्री का वितरण किया

इस अवसर पर डॉ कुलदीप सिंह, एएसएमओ, सरकारी अस्पताल ने विधार्थियो को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया । इस अवसर पर आरोग्य भारती के महासचिव डॉ जय प्रकाश गुप्त, अंबाला इकाई ने भी विद्यार्थियों में ड्रग के दुष्प्रभाव से संबंधित प्रकाशित सामग्री का वितरण किया। प्राचार्य श्री संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस कार्यक्रम इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक हैं।

कार्यक्रम का सफल  मंच संचालन डॉ रोहिणी सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ अंजू भारद्वाज ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा अयोजित की गई स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ रवि अग्रवाल, शिल्पा, रविंद्र,एवम इंद्रेश अग्रवाल ने सहयोग किया।

 

ये भी पढ़ें : Sirsa News : पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट व धर्मशालाओं में चलाया सर्च ऑपरेशन