Ambala News : प्रतिष्ठानों में कार्य अनुसार ही विद्यार्थियों को दिया जाए प्रशिक्षण : पूजा रानी

0
108
Ambala News : प्रतिष्ठानों में कार्य अनुसार ही विद्यार्थियों को दिया जाए प्रशिक्षण : पूजा रानी
नगराधीश पूजा रानी विद्यार्थियों से जानकारी लेते हुए।

Ambala News | अंबाला। नगराधीश पूजा रानी ने कहा कि अम्बाला में प्रतिष्ठानों में कार्य अनुसार की विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का काम किया जाए। इस संस्थान के छात्र-छात्राओं को निरंतर मोटीवेट किया जाना चाहिए ताकि विद्यार्थी प्रोत्साहित हो सके।

नगराधीश पूजा रानी शुक्रवार को आईटीआई अम्बाला शहर मे बीएएसी की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले नगराधीश पूजा रानी ने आईटीआई में राजकीय प्रोद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बाला शहर, राजकीय प्रोद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बराड़ा, आईटीआई भारांपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घेल, नंदलाल विद्या मंदिर स्कूल तेपला, राजकीय स्कूल दुखेड़ी, आर्मी पब्लिक स्कूल अम्बाला कैंट व राजकीय महाविद्यालय अम्बाला कैंट और डीएवी कालेज अम्बाला शहर के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए साईंस प्रोजैक्ट का अवलोकन किया।

नगराधीश ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रोजैक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस साईंस मेले में विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन प्रोजैक्ट लगाए गए हैं, इससे प्रदर्शनी को अवलोकन करने के लिए आए लोगों को भी फायदा मिलता है और विद्यार्थियों को एक मंच का भी अवसर प्रदान होता है।

सीटीएम ने कहा कि संस्थान के शिक्षक नियमित रूप से छात्र-छात्राओं को मोटीवेट करें। आईटीआई के प्रिंसीपल भूपेन्द्र सिंह ने साईंस मेले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मेले में विद्यार्थियों ने टेसला कोईल एनर्जी ट्रांसफर साईंस टैस्टिंग, ले आउट आॅफ, 66 केबी सब स्टेशन, सेफ्टी अलार्म, अडवांश वाटर लेवल इंडिगेटर सहित अन्य प्रोजैक्ट का विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के साईंस मेलों से विद्यार्थी को काफी कुछ जानने और सिखने का अवसर प्रदान होता है। इसलिए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, वर्कस मैनेजर राम कुमार सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में अंबाला की जनता की शिकायतों का कमिश्नर सचिन गुप्ता कर रहे समाधान

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में कार्यस्थल पर सेक्सुअल हैरेसमेंट की रोकथाम विषय पर पावर पॉइंट प्रस्तुति आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप गीता गोपाल शाखा ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े उपलब्ध करवाए

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला शहर सब्जी मंडी के बाहर सड़क पर जाम लगने से लोग हो रहे परेशान

यह भी पढ़ें : Ambala News : अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने किया नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ का निरीक्षण, एक डॉक्टर को किया निलंबित

यह भी पढ़ें : Ambala News : The Sd Vidya school के छात्र राष्ट्रीय मंच पर चमके

यह भी पढ़ें : Ambala News : Sd College Ambala में जल संरक्षण विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा 2023 पर कार्यशाला का सफल आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने Adesh Hospital में संभाला पदभार

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित