Ambala News : पुलिस लाईन मैदान में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया पूर्वाभ्यास

0
81
Ambala News : पुलिस लाईन मैदान में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया पूर्वाभ्यास
सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी।

Ambala News | अंबाला । 26 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर बुधवार को पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति व पीटी शो के तहत विद्यार्थियों व एनसीसी की टुकड़ी ने बेहतर प्रस्तुति देते हुए पूर्वाभ्यास किया। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य कार्यक्रमों की रिहर्सल का अवलोकन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन करते अधिकारी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन करते अधिकारी।

पूर्वाभ्यास के दौरान मास पीटी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाउन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन, डीएवी सोहन लाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, एसबीएनएसडी सीनियर सैकेडरी स्कूल व पीकेआर जैन गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल, केपीएके महाविद्यालय, कलगीधर कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी का पूर्वाभ्यास किया गया।

ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खेलों पर आधारित डांस की प्रस्तुति दी

इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत गुरूकुल चमन वाटिका के विद्यार्थियों द्वारा थीम बेस्ड पैट्रियोटिक डांस, सोहन लाल डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा योगा पर आधारित सूर्य नमस्कार, सैंट जोसफ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा थीम बेस्ड ड्रग एडीक्सन, केपीएके महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी डांस, ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खेलों पर आधारित डांस की प्रस्तुति दी गई।

इस मौके पर शिक्षा विभाग से बीईओ सतबीर सैनी, प्रिंसीपल रामपुर स्कूल प्रवीन शर्मा, सहायक शिक्षा अधिकारी अमरिन्द्र सिंह, डीपीई गुरदेव सिंह, विशाल सैनी, मलकीत सिंह, सतीश बिश्रोई, तरूण यादव, मोनिका, रिचा, रितू, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Ambala News : समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं हो रही हल