Ambala News | अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी के राजनीतिक विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पहले स्थान पर आकर ,कॉलेज और शहर के लिए स्वर्णिम इतिहास रचा है। विश्वविद्यालय की पहली 10 में से प्रथम स्थान पर सुश्री शिवांगी, तृतीय स्थान पर धर्मेंद्र कुमार और चतुर्थ स्थान पर अंकुर भसीन ने अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किए हैं ।

गर्व का विषय तो यह है कि जी.एम.एन कॉलेज के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ.रोहित दत्त ने कॉलेज का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करने वाले इन विद्यार्थियों का महाविद्यालय में अभिनंदन करते हुए कहा कि आप जैसे विद्यार्थी हमारा स्वाभिमान है, जिनके कौशल के आधार पर महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अनूठे कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और समाज के लिए एक प्रेरणा और आदर्श का रूप बन रहा है।

डॉ दत्त ने कहा कि जीएमएन कॉलेज अपने विद्यार्थियों के लिए रोजगारपरक विषयों को कॉलेज प्रांगण में संचारित कर रहा है, जिससे विद्यार्थी उच्च स्तर पर रोजगार प्राप्त करके अपने जीवन के वास्तविक लक्ष्यों और उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए एक आदर्श समाज के निर्माण और राष्ट्रीय उन्नति में अपनी सहभागिता स्थापित कर सके ।उन्होंने कहा कि जीएमएन कॉलेज अपने विद्यार्थियों के चौमुखी विकास के लिए वचनबद्ध है ।

इस अनूठी उपलब्धि के लिए प्राचार्य महोदय ने विभागाध्यक्ष डॉ.एस.एस.नैन डॉ राकेश कुमार,डॉ कृष्ण पूनिया डॉ.सरोज बाला, डॉ तृप्ति शर्मा और लवप्रीत सिंह को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आप सभी के प्रयासों और प्रगाढ लग्न का परिणाम है ,जिससे हमारे विद्यार्थियों ने यह कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आप सभी बधाई के पात्र हैं।

इसी श्रृंखला में जीएमएन कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, डॉ गुरदेव सिंह, महासचिव अजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता और ट्रस्ट के अध्यक्ष जसवंत राय जैन ने इन सभी मेधावी विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रेषित करते हुए कहा कि जीएमएन कालेज विद्यार्थियों में बुद्धि कौशल और नेतृत्व प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में ऐसे कीर्तिमान स्थापित करने के लिए अनेकों प्रेरणादायक और रोजगार परक पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है ,जिससे विद्यार्थी और नूतन कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

अंत में प्राचार्य महोदय ने राजनीतिक विज्ञान विभाग के सदस्यों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित