Ambala News : सिख सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया

0
145
Ambala News : सिख सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया
विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। राजकीय वरिष्ठ विद्यालय, बीसी बाजार में अनेक गतिविधियां आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सिख सीनियर सैकेंडरी स्कूल, अंबाला छावनी के छात्रों ने जिला स्तरीय विज्ञान ड्रामा आयोजन तथा मॉडल आन वेस्ट मैनेजमेंट में भाग लिया।

जिसमें जलवायु परिवर्तन पर आधारित नाटिका में नौवीं कक्षा का दीक्षांत, दसवीं कक्षा की तान्या, सहज, हरजीत, दिलप्रीत, मनमोहन, मुस्कान, ग्यारहवीं आर्टस की कशिश ने नाटकों के विभिन्न पात्रों को निभाया तथा नाटिका में दिखाया गया कि कैसे जलवायु परिवर्तन मानवता के सामने एक बड़ा खतरा बन कर उभर रहा है। इस पूरे कार्यक्रम को स्कूल की तरफ से ललिता चोपड़ा, विम्पल वालिया, पिंकी सिंह, हरविंदर कौर तथा अंकुर शर्मा द्वारा समन्वित किया। आकाश शर्मा रंगमंच द्वारा तैयार किया गया।

इस नाटक में न केवल कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया बल्कि जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभाव के प्रति समझ भी दिखाई। इसके साथ ही ब्लॉक लेवल पर विज्ञान के अनेक मॉडल पर आधारित एक अन्य प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस प्रतियोगिता में सिख सीनियर सैकेंडरी स्कूल के कक्षा नौवीं के राहिल, कार्तिक तथा बिलकेश द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वेस्ट मैनेजमेंट टॉपिक पर मॉडल तैयार किया गया।

नौवीं कक्षा के छात्र बिलकेश ने ब्लॉक लेवल पर तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।उस समय उपस्थित अधिकारियों ने बिलकेश को प्रमाण पत्र देकर उसका उत्साहवर्धन किया। इस विषय पर प्रधानाचार्या सुखजिंदर कौर ने कहा कि कलात्मक गतिविधियों को लेकर आयोजित कार्यक्रमों से बच्चों में कला उजागर होती है। कला में शामिल होने से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।

कला में अभिरुचि रखने वाले छात्र समस्याओं के हल तलाश करने में अधिक कुशल होते हैं वहीं उनके अंदर विचारों के आदान-प्रदान के साथ उसकी अभिव्यक्ति क्षमता मुखर होती है। विद्यालय की उप-प्राचार्या मैडम रीटा शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता से छात्र – छात्राओं ने रचनात्मक तथा टीम वर्क को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करना सीखा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन में प्रतिभा करने से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है। बिलकेश की इस सफलता पर विद्यालय की मैनेजमेंट,प्रधानाचार्या, उप-प्रधानाचार्या, समवयक तथा स्टाफ सदस्य सभी प्रसन्न दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में नारा लेखन प्रतियोगिता व जागरूकता रैली आयोजित