Ambala News : सरस्वती पब्लिक स्कूल की छात्राओं को कैंसर गर्भाशय ग्रीवा टीकाकरण के बारे में किया जागरूक

0
188
Ambala News : सरस्वती पब्लिक स्कूल की छात्राओं को कैंसर गर्भाशय ग्रीवा टीकाकरण के बारे में किया जागरूक
बच्चों को संबोधित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। सरस्वती पब्लिक स्कूल की छात्राओं को कैंसर गर्भाशय ग्रीवा टीका करण के बारे में ज्ञान दिया गया। आज इनरव्हील क्लब की प्रधान सीमा बिम्बरा के साथ सचिव नेहा बत्रा, एडिटर रमन गुलाटी ,आईएसओ रचना जैन ,मान्या व सभी सदस्य स्कूल मे  पहुचे। छोटी बच्चियों को इस टीकाकरण के बारे में बताया गया यह नौ से चौदह साल की बच्चियों को लगता है उन्हे इसके बारे में ज्ञान दिया गया।

यह टीकाकरण मुफ्त में स्नेह स्पर्श संस्था के सहयोग से रोटरी अस्पताल में लगता है। इस टीकाकरण की लगभग कीमत तीन हजार रुपए है। रोटरी क्लब के अस्पताल में यह मुफ्त में लगाया जाता है। इनरव्हील क्लब अंबाला ने स्नेह स्पर्श संस्था के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की शिकायतें

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने टीबी मुक्त अभियान, अनिमिया व एचआईवी विषय पर अधिकारियों की बुलाई बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : फारूका खालसा स्कूल में एलपीजी सुरक्षा जागरूकता शिविर का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : National News : उत्तर प्रदेश और राजस्थान : जल्दी में नहीं है बीजेपी आलाकमान,प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे