Ambala News | अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल ,अंबाला शहर की हरियाणवी समूह नृत्य की छात्राओं ने पंचकूला के सैक्टर – 5 में इंदरप्रस्थ आॅडिटोरियम में 4 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक आयोजित पुस्तक मेले के समापन समारोह में अपनी शानदार प्रस्तुति के द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम में हरियाणा की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये कला एवं सांस्कृतिक विभाग, हरियाणा से इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू हुडडा के द्वारा सभी समूह नृत्य की छात्राओं को पुस्तकों से पुरस्कृत किया गया । इस समूह नृत्य में लक्षिता , मेधा , आराध्या , अंशिका , जसमीत , रिद्धिमा , मोनिश्का ने अपनी नृत्य कला से सबको मोहित कर दिया।
वरिष्ठ अनुभवी प्रशिक्षक श्री बुध राम के निर्देशन में इन छात्राओं ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया और खूब वाह-वाही लूटी। बच्चों ने इस पुस्तक मेलें में भिन्न-भिन्न तरह की पुस्तकों को देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य डॉ. विकास कोहली ने सभी छात्राओं को तथा उनके प्रशिक्षक श्री बुध राम को बहुत-बहुत बधाई दी और बताया कि आज के बदलते परिवेश में हमारी परम्पराएं महज एक औपचारिकता बन कर रह गए है।
आज की युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़े रखने के लिए सेमिनार, कार्यशालाएँ व प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक किया जा सकता है। इस कार्य के लिए स्कूल इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन समय समय पर करता रहता है जिससे कि बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अपनी लोक संस्कृति को भी सीखते है तथा उनका सर्वांगीण विकास होता है।
यह भी पढ़ें : Ambala News : मुरलीधर डीएवी स्कूल में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…
बिजली आपूर्ति में 13% वृद्धि की दर्ज : हरभजन सिंह ईटीओ Punjab News (आज समाज),…
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस Hisar Crime News (आज समाज) हिसार: जिले…
कहा, मोदी सरकार ने आतंकवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई Delhi News (आज…