Ambala News | अंबाला। पी.के.आर.जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला शहर की छात्राओं ने एक बार फिर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में अपना परचम लहराया’  जहाँ एक ओर सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत 16-8-2024 को राज्य स्तर पर फरीदाबाद में हुई समूह गान प्रतियोगिता में विद्यालय की  छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं खेलों में अपना परचम लहराते हुए  छात्राओं ने अग्रवाल धर्मशाला स्पोर्ट्स हॉल में  आयोजित हरियाणा राज्य कराटे प्रतियोगिता के अंतर्गत 5 स्वर्ण, 8 रजत और 9 कांस्य पदक जीतकर कुल 22 मेडल अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता मे हरियाणा के 14 जिलों से लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

विद्यालय की प्रबंधक समिति  के प्रधान  धर्मपाल जैन, उप प्रधान संजय जैन (शंटी), सचिव संजीव जैन, उप सचिव आशीष जैन, कैशियर पंकज जैन, मैनेजर गौरव जैन, कन्वीनर मनीष जैन,  को-कनविनर मनीष जैन (गोलू), नितिन जैन, वासु जैन तथा अन्य  माननीय  सदस्यों ने संयुक्त रूप से प्रधानाचार्या व स्कूल कराटे कोच  तथा संगीत शिक्षकों  को बधाई देते हुए बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने छात्राओं, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की ।उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों में बच्चों की रुचि  उनके समग्र विकास में सहायक होती है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल में एसजीएफआई ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट 2024 में शानदार प्रदर्शन किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल के जूनियर विंग में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत लघुनाटिका व श्रुतलेख प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : शहीद मेजर अमित आहूजा की याद में रक्तदान शिविर आयोजित, 65 यूनिट रक्तदान हुआ एकत्रित