Ambala News : मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स कैंप में शामिल हुए

0
3
Ambala News

Ambala News अंबाला। स्पेशल एडवेंचर/हाईकिंग/ट्रैकिंग कम सर्विस कैंप भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ट्रेनिंग सेंटर तारा देवी (हिमाचल प्रदेश) शिमला में लगाया गया। जिसमे मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल के 20 छात्रों ने भाग लिया। इन छात्रों के स्काउट मास्टर अध्यापक स्वर्ण कुमार रहे। इस 4 दिनों के कैंप मे छात्रों को वहां बहुत कुछ सीखने को मिला व ट्रेनिंग के दौरान भी उन्होंने बहुत कुछ सीखा। इस कैंप मे अम्बाला डीईओ सुरेश कुमार भी शामिल रहे व डीईओ अम्बाला सुरेश कुमार ने विभिन्न जिलों से बच्चों को प्रोत्साहित किया और स्काउट के बारे मे अधिक जानकारी भी दी। भारत स्काउट्स एंड गाइड के डीओसी संजय भी बच्चो के साथ वहां शामिल रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी द्वारा सभी छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए व स्काउट्स मास्टर स्वर्ण कुमार को भी सर्टिफिकेट डॉ सूरी द्वारा प्रदान किया गया। छात्रों ने अपने अनुभव सभी के साथ साँझा किये व डॉ सूरी ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया व इस प्रकार के कैंपो से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया।