Ambala News : केपीएके स्कूल की छात्राओं ने इंटर स्कूल प्रतियोगिता में लहराया परचम

0
187
Ambala News : केपीएके स्कूल की छात्राओं ने इंटर स्कूल प्रतियोगिता में लहराया परचम
बच्चों के साथ स्टाफ।

Ambala News | अंबाला। केपीएके महाविद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने यूनिवर्सल स्मार्ट स्कूल लालड़ू में आयोजित हुनरबाज इंटर स्कूल प्रतियोगिता में हरियाणवी नृत्य व समूह गान में भाग लिया।हर्ष का विषय है कि विद्यालय की दोनों ही टीमें इन प्रतियोगिताओं में प्रथम रही हैं।

दोनों ही टीमों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन अनिल गुप्ता, मैंनेजर डॉ विकास कोहली व प्रधानाचार्या ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं,उनके अभिभावकों व प्रतियोगिता की तैयारी करवाने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं नरेन्द्र, इंदु ककड़, रितु भारती को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुती दी