Ambala News : केपीएके महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सीआरसी अंडर-11 वर्ग खेलों में लहराया परचम

0
1204
Ambala News : केपीएके महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सीआरसी अंडर-11 वर्ग खेलों में लहराया परचम
विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। केपीएके महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने  गर्वनमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी विद्यालय अम्बाला-1में आयोजित सी आर सी अंडर-11वर्ग खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। निर्मित ने 200मीटर रेस में प्रथम स्थान, हर्षिता 200 मीटर रेस में प्रथम, राजमती 100 मीटर रेस में द्वितीय, शिवांशी 400 मीटर रेस में द्वितीय,अंकित 200 मीटर रेस में तृतीय,कृष व किरत 100 मीटर रेस में तृतीय, निर्मित 400 मीटर रेस में तृतीय स्थान पर रहे।

विद्यालय की छात्र व छात्राओं की खो-खो की टीम द्वितीय स्थान पर रही। लांग जंप मे छात्र अनमोल प्रथम, निर्मित द्वितीय रहा, छात्राओं में लांग जंप में शिवानी प्रथम, रोशनी द्वितीय स्थान पर रहीं। इन विद्यार्थियों का ब्लॉक लेवल टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अनिल गुप्ता, मैंनेजर डॉ. विकास कोहली, प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : 13 से 15 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा श्रीचन्द महाराज जी का जन्मदिवस

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी कॉलेज में विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली कानूनी सहायता के बारे जानकारी दी