Ambala News | अंबाला। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रषिक्षण परिषद्, हरियाणा गुड़गांव द्वारा 11 सितंबर 2024 को खंड स्तर पर बाल वैज्ञानिक प्रदर्षनी सत्र के अंतर्गत सतत् भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बी.सी. बाजार में किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में जैन गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, अम्बाला छावनी के विद्यार्थियों ने चार उप-विषयों में प्रस्तुत विज्ञान के मॉडलस में विषिष्ट स्थान हासिल किया। बारहवीं कक्षा की अनुष्का ने आपदा प्रबंधन विषय में प्रथम स्थान, अब्दुल ने परिवहन एवं संचार विषय में द्वितीय स्थान, ग्यारहवीं कक्षा से मनजोत ने भोेजन-स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय में द्वितीय स्थान, दसवीं कक्षा की नुतबा ने प्राकृतिक खेती विषय में द्वितीय स्थान हासिल किया और जिला स्तर के लिए चयनित हुए।

स्कूल प्रधान वी.के. जैन (एडवोकेट), जनरल सैक्रेटरी अशोक जैन, चीफ कोर्डिनेटर रमन जैन, कैशियर राकेश जैन, जनरल मैनेजर डॉ. राजीव जैन, सीनियर मैनेजर राजेश जैन, मैनेजर सुगंध जैन, चीफ कोर्डिनेटर रमन जैन तथा प्रबंधक समिति के सभी गणमान्य सदस्यों तथा प्रधानाचार्या उमा मलिक ने इन विद्यार्थियों की सराहना की।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के स्टूडेट्स ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में किए नूतन कीर्तिमान स्थापित

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित