Ambala news : राजकीय महिला महाविद्यालय के स्टूडेट्स ने मतदान करने के लिए लोगों को किया जागरूक

0
118
Ambala News

Ambala news : अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में प्राचार्या डॉ खुशीला के मार्गदर्शन में निरंतर चल रहे मतदान जागरुकता गतिविधियों को जारी रखते हुए एनएसएस की कुछ छात्राओं पालीटेक्निक चौंक पर हुए मतदान जागरूकता अभियान में भाग लिया। यह अभियान अमर उजाला के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौंक पर आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत एनएसएस प्रोग्राम आॅफिसर डॉ सुप्रिया चोपड़ा व छात्राएं रेनु, निवेदिता, गजल, सान्या, गुंजन, मनप्रीत, रूबी ने वहां लगे मतदान जागरूकता बोर्ड पर मतदान के महत्व से संबंधित नारे लिखकर व हस्ताक्षर करके स्वयं भी मतदान करने तथा दूसरो को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली।