Ambala News : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के स्टूडेंट्स ने मैकेनाइज्ड मॉप का प्रोजेक्ट बनाया

0
86
Ambala News : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के स्टूडेंट्स ने मैकेनाइज्ड मॉप का प्रोजेक्ट बनाया
स्टूडेंट्स के साथ स्टाफ।

Ambala News | अंबाला । राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर के यांत्रिकी विभाग के छात्रों द्वारा “लघु प्रोजेक्ट” विषय के तहत पांचवें सेमेस्टर के छात्रों द्वारा “मैकेनाइज्ड मोप” का प्रोजेक्ट बनाया गया। इसकी प्रेरणा छात्रों को एक प्रदर्शनी में एक हस्तचालित मॉप को देखकर आई।

छात्रों ने उस गोलगोल घूमने वाले मॉप को एक फ्रेम में पहिए के साथ जोड़कर, एक गियर यंत्र द्वारा स्वचालित बना दिया। इस यंत्र को बनाने के लिए छात्रों ने वर्कशॉप अधीक्षक सुशील तथा  इंस्ट्रक्टर वीरेंद्र पॉल और यांत्रिकी विभाग के हेड श्री जगजीत नारंग से समय समय पर जानकारी और समाधान लिया।

2500 रुपए में बन गया यह यंत्र

यह यंत्र कुल 2500 रुपए में बन गया। परंतु छात्रों का कहना था कि यदि यह किसी भी उद्योग में बड़े स्तर पर बनाया जाए तो 1500 से 1700 तक बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है। इस मैकेनाइज्ड मॉप का इस्तेमाल बड़े बड़े हॉल, धार्मिक स्थलों को साफ करने के लिए किया जा सकता है।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा जी से बातचीत करते हुए छात्रों ने बताया कि आने वाले छठे सेमेस्टर में इसको बड़े प्रोजेक्ट में और भी विकसित करके एक नया रूप देकर उद्योग के लिए पेटेंट करवाने की कोशिश करेंगे। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मैकेनिकल विभाग को बधाई दी।

Ambala News : सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन