Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई

0
93
Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई
Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई

Ambala News | अंबाला। राजकीय महाविद्यालय अम्बाला छावनी में यूथ रेड क्रॉस द्वारा युवा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए नशा मुक्ति अभियान के तहत “नशा मुक्ति शपथ” दिलाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य संजय शर्मा ने विद्यार्थियों को नशों से दूर रहकर पढाई में मन लगाने के लिए प्रेरित किया ।

प्रोफेसर नायब सिंह ने कहा कि नशे की लत शरीर के साथ-साथ हमारी वित्तीय स्थिति को भी खराब करती है। यूथ रेड क्रॉस काउंसलर प्रोफेसर नायब सिंह ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर यूथ रेडक्रॉस सेल की सलाहकार प्रोफेसर शगुन आहूजा तथा प्रोफेसर रजनी सैनी, प्रोफेसर दीपक शर्मा, प्रोफेसर अवतार राही, प्रोफेसर गुरविंदर, प्रोफेसर रविकांत, प्रोफेसर रविंदर व रवि जुनेजा उपस्थित रहे। इस अवसर पर 200 वालंटियर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में 13 अगस्त को किया जाएगा उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण