Ambala News | अंबाला। डीएवी कॉलेज, अंबाला शहर में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें परवीन, चीफ ज्युडिशियल मैजिस्ट्रेट, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अंबाला और डॉ. अरविंद जैन (पीएलवी) मुख्य अतिथि रहे। प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन ने पुष्पगुच्छ और स्मृतिचिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज ग्राउंड में वृक्षारोपण से किया गया। प्रोफेसर राजीव महाजन ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए जीवन में शिक्षा के महत्ता पर प्रकाश डाला। अरविंद ने अपने वक्तव्य में दिव्यांग बच्चों की संक्षिप्त व्याख्या देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 21 तरह की विकलांगताएं दर्ज की गई हैं। उन्होंने विद्यार्थियों  को इस तरह के बच्चों की मदद करने के लिए प्रेरित किया।

एनएएलएसए और ई-एससीआर पोर्टल के बारे में जानकारी दी

परवीन ने स्टूडेंट्स को भारत सरकार द्वारा निर्मित की गई एनएएलएसए और ई-एससीआर पोर्टल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को इन सुविधाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही स्टूडेट्स को वातावरण में पौधों की अनिवार्यता बताते हुए अपने आस पास पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के सयोंजक प्रोफेसर सुखदेव ने मंच का संचालन किया और लीगल सेल की गतिविधि से अवगत करवाया।

कानूनी सेल की सह सयोंजिका प्रोफेसर शालू गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल डॉ आर एस परमार, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ चाँद, डॉ  नरेंद्र, डॉ शांत कौशिक, डॉ राजीव राणा, प्रो. प्रियंका मलिक, प्रो. प्रियंका चौधरी, प्रो.क्यूट,  प्रो. शिवानी डावर, डॉ विजेंदर, डॉ सुभाष, प्रो. खुशबू मल्होत्रा, प्रो. इशिका, प्रो. अमनिंदर, प्रो.विमी, प्रो. शिवानी, विवेक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन