Ambala News : गवर्नमेंट स्कूल घेल के विद्यार्थियों व टीचर्स ने ‘आज समाज’ कार्यालय में जानी अखबार छपने की प्रक्रिया

0
146
Ambala News : गवर्नमेंट स्कूल घेल के विद्यार्थियों व टीचर्स ने ‘आज समाज’ कार्यालय में जानी अखबार छपने की प्रक्रिया
Ambala News : गवर्नमेंट स्कूल घेल के विद्यार्थियों व टीचर्स ने ‘आज समाज’ कार्यालय में जानी अखबार छपने की प्रक्रिया

Ambala News | अंबाला । पीएम श्री सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घेल अंबाला-2 की टीचर्स के नेतृत्व में नौंवी व 11वीं कक्षा के 30 बच्चों ने मंगलवार को हिंदी दैनिक समाचार पत्र आज समाज सद्दोपुर का दौरा किया और अखबार के बारे में जानकारी हासिल की। वोकेशनल टीचर (आईटी), सीमा सैनी और पीटीआई, दीपशिखा के साथ बच्चे आज समाज के कार्यालय पहुंचे थे। आज समाज के कर्मचारियों ने उन्हें खबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को अखबार छापने वाली मशीन भी दिखाई गई और बताया गया कि किस तरह अखबार छपता है।

अखबार का सिस्टम समझने के लिए बच्चे काफी उत्सुक थे। सारी जानकारी हासिल कर वे बेहद खुश हुए। आज समाज की टीम ने बच्चों को अखबार छपाई की प्रक्रिया के बारे में बताया। खबरों की रिपोर्टिंग से लेकर प्रसार विभाग, मार्केटिग, ब्रांड और प्रोडक्शन विभाग की कार्यप्रणालाी से अवगत हुए।

रिपोर्टिंग टीम ने बच्चों को बताया गया कि घटना होने के बाद उसके कवरेज में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। प्रतिकूल परिस्थिति होने पर रिपोर्टिंग कैसे की जाती है। डेस्क पर समाचारों के महत्व को देखते हुए कैसे प्रथम पेज से लेकर 12 पेज पर उसे फोटो सहित जगह दी जाती है। बच्चों ने यूनिट का भ्रमण कर काफी कुछ सीखा है। जीवन में आगे भी यह काम आएगा। छात्राओं ने बताया कि प्रेस की कार्यप्रणाली से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।

Ambala News : अंबाला से मेरा व मेरे परिवार का नाता अटूट था और हमेशा रहेगा- MP Kartikeya Sharma