Ambala News : पुलिस की पाठशाला के माध्यम से स्टूडेट्स व शिक्षकों को किया जागरूक

0
94
Ambala News : पुलिस की पाठशाला के माध्यम से स्टूडेंट्स व शिक्षकों को किया जागरूक
स्टूडेंट्स व शिक्षकों को जागरूक करते पुलिस।

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निदेर्शानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा हरियाणा उदय सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से आज 08 अगस्त  2024 को दुर्गा शक्ति टीम नारायणगढ़ ने थाना शहजादपुर क्षेत्र गाँव धनाना व जटवाड़ के सरकारी स्कूल में पुलिस की पाठशाला के माध्यम से छात्र/छात्राओं/महिलाओं/शिक्षको को महिला सुरक्षा, महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, आत्म सुरक्षा, साईबर अपराध से बचाव व यातायात के नियमों की पालना बारे जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में दुर्गा शक्ति टीम अम्बाला शहर ने महिला सुरक्षा/साईबर अपराध बारे जानकारी दी व डायल 112 एप्प बारे छात्र/छात्राओं/महिलाओं/शिक्षको को विस्तृत जानकारी देकर मौका पर ही डायल 112 एप्प डाउनलोड करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाया।   हरियाणा उदय कार्यक्रम पुलिस की पाठशाला के माध्यम से छात्र/छात्राओं/महिलाओं/शिक्षको को महिला सुरक्षा, महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, आत्म सुरक्षा, साईबर अपराध से बचने, अपने व दूसरों के अमूल्य जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि वह हरियाणा उदय कार्यक्रम पुलिस की पाठशाला के माध्यम से छात्र/छात्राओं/महिलाओं /शिक्षको को डायल 112 एप्प, ट्रिप मॉनिटरिंग सर्विस व यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, महिला सुरक्षा सुनिश्चित करके डायल 112 एप्प, ट्रिप मॉनिटरिंग सर्विस, साईबर अपराध व यातायात के नियमों की विशेष जानकारी देना हैं जिससे गांवों व कस्बों से आने वाली छात्राओं/महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके व आमजन को यातायात के नियमों तथा साईबर अपराधो की जानकारी देकर उन्हें जागृत करना हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : ट्रैफिक पुलिस ने किए 20 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : संशोधित मतदाता सूची के दृष्टिगत शनिवार 10 अगस्त तथा रविवार 11 अगस्त को विशेष शिविर लगाया जाएगा : डीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने दी कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को सन्यास न लेने की राय

यह भी पढ़ें : Ambala News : नारी शक्ति, हरियाली व खुशियों का प्रतीक है हरियाली तीज का पर्व: अतुल महाजन