Ambala News : जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया

0
182
Ambala News : जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया
बच्चों को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। जैन गर्ल्स सीनियर में शपथ समारोह आयोजित कर छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें वरिष्ठ वर्ग में दसवीं के हिमांशु को हैड ब्वाय व दसवी की छात्रा सानिया को हैड गर्ल चुना गया। वही चारों सदनों के अंतर्गत यश, चैनम, सिम्मी व आरविका को कप्तान व आरजू, रितिका, गरिमा व आयुषी को उपकप्तान के रूप में चुना गया।स्पोर्टस कैप्टन हंसिका ओर अभय को चुना गया।

इसी प्रकार चारों सदनों से अलग-अलग असेंबली कैप्टन, क्लीनलीनैस कैप्टन, अनुशासन कैप्टन का चयन किया गया। कनिष्ठ वर्ग में पांचवी की छात्रा मायरा को जूनियर हैड गर्ल व पांचवी के छात्र समर्थ को जूनियर हैड ब्वाय चुना गया व चारों सदनों के कप्तान अंशिका, पीहू, अमृत व दिवांश तथा उपकप्तान के रूप में अंश, स्नेहा, पलक, सक्षम को चुना गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या उमा मलिक ने विभिन्न पदों के लिए चयनित विद्यार्थियों को बैज व सैशे देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । स्कूल पी. टी. आई. शुभम आर्य द्वारा इन बच्चों को शपथ दिलाई गई ।

अंत में प्रधानाचार्या उमा मलिक ने गत वर्ष के सभी सदनों की अध्यक्षा सहयोगी अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों के कार्यो की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस वर्ष भी प्रत्येक सदन की अध्यक्षा सहयोगी अध्यापिकाएं व विद्यार्थी वर्ग स्कूल के सभी कार्यों को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा व सुचारू रूप से करेंगे।

समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। प्रधान  वी.के.जैन (एडवोकेट) चीफ कोऑर्डिनेटर रमन जैन महासचिव अशोक जैन कैशियर, राकेश जैन, जनरल मैनेजर डॉ. राजीव जैन, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश जैन, प्रबंधक सुगंध जैन, प्रबंधक समिति के  सभी सदस्यों ने चारों नवगठित विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने वृद्धाश्रम में व्हीलचेयर ओर वॉकर दान किया

यह भी पढ़ें : Aligarh News : एएमयू में हिंदू, जैन और बौद्ध शोध अध्ययन के लिए केंद्र स्थापित होने चाहिए- प्रो जसीम मोहम्मद

यह भी पढ़ें : Lucknow News : लखनऊ के सिख समाज की एकजुटता से गदगद शिरोमणि अकाली दल के महासचिव, समाज के साथ खड़े होने का दिया आश्वासन

यह भी पढ़ें : Haryana State Level Chess Championship : गुरुग्राम के खिलाड़ियों का रहा हरियाणा शतरंज चैंपियनशिप में दबदबा

यह भी पढ़ें : UP News : कार्बन क्रेडिट के जरिए किसानों की आय बढ़ाएगी योगी सरकार, पहले चरण में वितरित होंगे 202 करोड़