Ambala News | अंबाला। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के दिशानिदेर्शानुसार व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के नेतृत्व में यातायात के नियमों की पालना हेतु अम्बाला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने बतलाया कि यातायात के नियमों की पालना करना हम सब की जिम्मेवारी है और अम्बाला पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर यातायात के नियमों को लेकर अभियान भी चलाए जाते है।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने बतलाया कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अम्बाला पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। 12 दिसम्बर 2024 से विशषे अभियान के दौरान यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज कर आरोपियों को काबू किया जा रहा है।
इसी कडी में अब तक यातायात के नियमों की अवहेलना/लेनचेंज करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए गए व 350 से अधिक वाहन चालकों के लेनचेंज से सम्बन्धित चालान भी किए गए है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियमों की पालना करते हुए अपने वाहन को निर्धारित लाईन में रखें, चालक अपने वाहन की गति तेज न रखें, आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक न करें।
जहां तक संभव होए कोहरा पड़ रहा है तो सड़कों पर न निकलें। वाहन मालिक एवं चालक अपने.अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं । खासतौर से ट्रक या टैंपो चालक किसी भी होटल या ढाबे के आगे वाहनों को सड़क पर खड़ा ना करें । अगर किसी वाहन मे तकनीकी खराबी हो जाती है तो उक्त वाहन को सड़क किनारे से दूर खड़ा करें और उसकी लाईट जलायें।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को ठण्ड व धूंध के चलते अपने.अपने क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है ताकि किसी सड़क दुर्घटना की पुनरावृति ना होने पाए। इस संबंध में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिये हैं कि वे अपने.अपने क्षेत्र में वाहन चालकों को जागरूक करें तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।
Ambala News : Philadelphia Hospital में लघु नाटिका का किया मंचन
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…