आज समाज डिजिटल, Ambala News : फरुका खालसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबाला छावनी के प्रांगण में आर्गेनाइजेशन फ़ॉर सोशल एंड कल्चरल अवेयरनेस, (ओस्का) व कलाधारा थियटर एंड आर्ट ग्रुप द्वारा गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के साथ मिलकर पोक्सो एक्ट के ऊपर नुक्कड़ नाटक का विद्यालय में आयोजित एजुकेशन कैंप में किया।
पोक्सो एक्ट बच्चों के लिए हथियार
कलाधारा थियटर एंड आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने बताया की इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया कि पोक्सो एक्ट बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा हथियार है। नाटक के माध्यम से बताया कि यौन अपराध केवल लड़कियों के साथ ही नहीं होता अपितु लड़को के साथ भी होता है और अगर ऐसा किसी के साथ भी होता है तो किसी भी बच्चे को यह बाते बताते हुए शर्माना नही है, क्योंकि अगर बच्चे शर्माएंगे तो अपराध को बढ़ावा देंगे। ओस्का के राष्ट्रीय सामाजिक समन्वयक डॉ. राकेश कुमार ने बच्चो को बताया कि अगर कोई भी आपका मित्र आपको गलत तरीके से स्पर्श करता है तो आप इसकी भी शिकायत कर सकते है।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन
जी. एम .एन. कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के प्राध्यापक अनिल यादव ने बताया कि प्राचार्य डॉ राजपाल सिंह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हैं। इसी कड़ी में इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बहुत ही सरल शब्दों में समझाया कि किस तरह से आप एक अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर कर सकते है।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर कलधारा थियटर एंड आर्ट ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक की टीम में रश्मि , राहुल , रूपाली, अवनी, शगुन, रितिका, तनु , साहिल, अमन व मनीषा उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े