Ambala news : अंबाला। केपीएके महाविद्यालय में प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी की अध्यक्षता में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के तत्वाधान में वैदिक संस्कार पखवाड़ा के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।वैदिक संस्कार पखवाड़ा के अंतर्गत भाषण, भजन, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि क्रियाकलाप करवाए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक क्रियाकलाप में विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। इस नुक्कड़ नाटक में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जीवनी को दशार्या गया।दर्शाया गया कि कैसे महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने सत्यज्ञान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्यार्थ प्रकाश महर्षि दयानंद सरस्वती जी कि ऐसी रचना है जिससे हमारी सभी शंकाओं का समाधान होता है।इस पुस्तक में पाखंडों से दूर रहने की शिक्षा दी गई है।