Ambala News : एआईएमटी में नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

0
40
Ambala News : एआईएमटी में नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन
Ambala News : एआईएमटी में नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

Ambala News | अंबाला। अंबाला के सीएमओ डॉ. राकेश सहल की अध्यक्षता में और सिविल अस्पताल की टीम ने 25 नवंबर सोमवार को उप निदेशक के निरीक्षण के तहत श्री आत्मानंद जैन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

सिविल सर्जन. डॉ. कुलविंदर और मेडिकल आॅफिसर डॉ.पीयूष चहल और स्टाफ। नुक्कड़ नाटक राम चंदर रोहिल्ला एंड पार्टी, जींद द्वारा किया गया। कार्यक्रम का थीम परिवार नियोजन अपनाओ, खुशहाल जीवन बनाओ। कार्यक्रम की शुरूआत गुरु प्रणाम से की गई और इसमें परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता पर जोर दिया गया।

उन्होंने एक नाटक के माध्यम से परिवार नियोजन को लेकर संदेश दिया था। यह नाटक एक विचारोत्तेजक नाटक था जिसमें संचार और समझ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पारिवारिक रिश्तों की जटिलताओं का पता लगाया गया था। यह नाटक आधुनिक जीवन की चुनौतियों से जूझ रहे एक परिवार की कहानी पर आधारित था।

स्क्रिप्टेड तरीके से एनएसवी, आईयूसीडी, अंतरा, छाया, ई-पिल्स, माला-एन की सारी जानकारी पर्यवेक्षकों को दी गई। अंत में निदाशिका डॉ. चेष्टा कश्यप ने टीम को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया, जिसने परिवार नियोजन के महत्व को सफलतापूर्वक बताया। इस कार्यक्रम हेतु प्रधान राजिंदर कुमार जैन, उपाध्यक्ष दीपक जैन,सचिव हितेश जैन, वित्त सचिव सूर्यकांत जैन, संयुक्त सचिव राजीव जैन ने सराहना की।

Ambala News : सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय के शिक्षकों ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में दिखाई प्रतिभा