Ambala News | अंबाला। एक कदम जल – संकट के समाधान की ओर बढ़ते हुए द. एस.डी. विद्या स्कूल अंबाला छावनी में ” जल है तो कल है” पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया।  इसके अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थी ने अपने नाटक के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि जल ही जीवन है। जल के बिना सुनहरे भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती,जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है।

इस समस्या के प्रति  सब को जागरूक करने का कार्यभार कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने अपने कंधों पर लिया। कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने , विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या नीलइंद्रजीत कौर संधू तथा प्राथमिक विंग डायरेक्टर  एवं कोआॅर्डिनेटर टॉडलर्स विंग अनूरूप जौहल की मौजूदगी में विद्यालय  परिसर तथा विद्यालय के मुख्य द्वार पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया ।

जिसमें बच्चों ने लोगों को यह संदेश देने का प्रयत्न किया कि वह जल को बेवजह बर्बाद ना करे। देश भर के कई हिस्सों  में गर्मी बढ़ रही है और कई हिस्सों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। इसी के तहत उन्होंने यह भी बताया कि जल एक बहुमूल्य संसाधन है।  बच्चों की यह संदेश प्रस्तुति सभी को चकित करने वाली थी। विद्यालय  परिसर के बाहर एकत्रित भीड़ ने बच्चों को तालियों द्वारा सराहा और उनके साथ मिलकर यह प्रण लिया कि आज से वह जल को जीवन के भांति ही बहुमूल्य समझेंगे।

विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या नीलइंद्रजीत कौर संधू ने अध्यापकों व बच्चों के परिश्रम की बहुत प्रशंसा की उन्होंने साथ ही यह संदेश दिया कि यह प्रण केवल द.एस.डी विद्या में ही नहीं , हर घर को यह संकल्प लेना चाहिए कि जल ही जीवन है। विद्यालय के अध्यक्ष बी के सोनी ने बताया की बच्चों द्वारा दिया गया संदेश बहुत सराहनीय है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीमाओं पर हमारे जवान दिन-रात सच्चे प्रहरी की तरह पहरा देते है: अनिल विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में कारगिल दिवस मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस