Ambala News : घर समाज और देश को जोड़ने का सशक्त माध्यम है कथा: भाई प्रेम सागर पथिक

0
150
Ambala News : घर समाज और देश को जोड़ने का सशक्त माध्यम है कथा: भाई प्रेम सागर पथिक
Ambala News : घर समाज और देश को जोड़ने का सशक्त माध्यम है कथा: भाई प्रेम सागर पथिक

Ambala News | अंबाला। बोह में सात दिन से चल रही श्री मद भागवत कथा के आज विश्राम दिवस पर उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए भाई प्रेम सागर “पथिक ” ने कहा कि कथा आप के मन में उठ रही तमाम जिज्ञासाओं को शांत कर्ता है इसके साथ साथ कथा परिवार समाज और देश को एक जुट करने में भी सशक्त भूमिका निभाती है कथा हमें हमारे देवताओं द्वारा दिखाए गए आदर्श को अपने जीवन मैं धारण करना चाहिए।

इस अवसर पर कथा आयोजित करने में सहयोग करने वाली मुख्य टीम किरण सुमन ललिता साक्षी दीक्षा को व्यास पीठ से सम्मानित किया तथा आगामी वर्ष मैं की जाने वाली श्रीमद भागवत कथा के लिए और ज्यादा टीम बनाने का प्रण लिया गया। आठवें दिन आयोजित हवन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।

जिसमें बोह के साथ साथ डिफेंस एन क्लेव डिफेंस कॉलोनी आनंद नगर कलरेहड़ी आदि से भरी संख्या में श्रद्धालू ने कथा प्रसाद के साथ साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर ब्रह्म दत्त शर्मा, अरुण कुमार, हेम राज शर्मा, अनिल मेहता, कार्तिक शर्मा , संगीता शर्मा, पूनम शर्मा उर्वशी शर्मा राजिंदर कुमार एस सी मेहता सुरिन्दर बक्शी कमलेश मास्टर सुभाष शर्मा वा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ambala News : पॉलिटेक्निक के छात्रों को सेमिनार के जरिये सेना में प्रवेश के लिए जागरूक किया