Ambala News : अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 प्रतियोगिता संपन्न

0
260
Ambala News : अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 प्रतियोगिता संपन्न
विजेताओं को सम्मानित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। 01.08.2024 से 03.08.2024 तक जिला अम्बाला में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ-2024 टेबल टेनिस, भारतोलन तथा फुटबाल (लड़कों) की प्रतियोगिता का समापन समारोह वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम, बैडमिन्टन हॉल तथा एस0सी0 हॉस्टल, अम्बाला छावनी में किया गया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला खेल अधिकारी श्री राजबीर सिंह रंगा उपस्थित हुए।

मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्माानित किया गया। फुटबाल खेल के विजेता टीमों को श्री अरूणकांत, सेवानिवृत उपनिदेषक खेल द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर श्री प्रवीण कुमार, वरिष्ठ एथलैटिक्स प्रषिक्षक, श्री विष्वजीत, फुटबाल प्रषिक्षक, कु0 मधु थापा, भारतोलन प्रषिक्षक तथा खेल विभाग के अन्य जिलों से आए प्रषिक्षक व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : 15 August 1947 Untold Story : तथाकथित आजादी के वो पंद्रह दिन…