Ambala News : स्टेट कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता से की मुलाकात

0
122
Ambala News : स्टेट कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता से की मुलाकात
स्टेट कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारी स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता का बुके देकर स्वागत करते हुए।

Ambala News| अंबाला। स्टेट कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ऐसोसिएशन प्रधान मनजीत शर्मा, महासचिव अशोक सिंगला व कंपलेंट सैल चेयरमैन बलित नागपाल  व अंबाला जिला केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव एवं अंबाला शहर रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान विरेंद्र गर्ग,उप प्रधान राजीव शर्मा रिटेल कैंट प्रधान भारत कोछड , मीडिया प्रभारी दीपांशू अग्रवाल व अंबाला शहर केमिस्ट स्टेशन के अन्य सम्मानित सदस्यों के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता का जोरदार स्वागत किया गया।

इसके साथ ही जिला भाजपा के अघ्यक्ष मनदीप राणा  व रितेश अग्रवालका भी जोरदार स्वागत किया । एचएससीडीए ने कमल गुप्ता को एक बार फिर से अपनी समस्याओ से अवगत करवाया । मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए हैल्थ कमिश्नर अशोक मीना जी को तुरंत संस्था के मुताबिक इसको समाधान करने को कहा है एवं अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। फामेर्सी कौंसिल की समस्याओ के विषय में भी चर्चा की।

यह भी पढ़ें : Ambala News : स्वच्छता अभियान के तहत 15 अगस्त तक आरंभ किया गया सफाई अभियान