Ambala News : केपीएके महाविद्यालय में स्टाफ, विद्यार्थियों ने किया हवन

0
3
Ambala Local News

Ambala News : अंबाला। केपीएके महाविद्यालय में वैदिक संस्कार पखवाड़ा बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है।यह पखवाड़ा आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा, हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित किया गया है।यह आयोजन दशहरे से लेकर दीपावली तक होगा।इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को आर्य समाज के महापुरुषों स्वामी दयानंद,स्वामी विरजानंद,महात्मा हंसराज के आदर्शों से अवगत करवाना है।    विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा गोयल भागी ने बताया कि डीएवी संस्था के प्रधान पूनम सूरी की प्रेरणा से यह पखवाड़ा आयोजित किया गया है। वैदिक संस्कार पखवाड़ा के अंतर्गत आज विद्यालय में हवन का आयोजन किया गया। हवन के महत्व को बताते हुए प्रधानाचार्या ने कहा कि हवन से निकलने वाला धुआं वायुमंडल को शुद्ध करता है,इससे सेहत और दिमाग को फायदा होता है।हवन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री सेहत के लिए फायदेमंद होती है।हवन से मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों के लिए जिÞम्मेदार विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर निकलते हैं।