Ambala News | अम्बाला | सूचना जनसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा से 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें आमजन को सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी ड्रामा पार्टी एवं भजन पार्टियों के द्वारा दी जा रही हैं। विभागीय भजन मंडली द्वारा चुडय़िाला, चुडियाली, दुबली, खानपुर इत्यादि गांवों में गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, परियोजनाओं एवं कार्यो के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी गई।
गीतों व भजनों के माध्यम से कलाकारों द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अटल मजदूर कैंटीन, बेटियों के हित में चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, कन्यादान योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना, अंत्योदय अन्न योजना, जनऔषधी केन्द्र, आयुष्मान कार्ड़ जैसी कर्इं योजनाओं के बारे में बताया। मेरा पानी मेरी विरासत योजना, विभिन्न पोर्टल के माध्यम से सरकारी सेवाओं का घर बैठे मिल रहा लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामवासियों द्वारा भी गीतों व भजनों के माध्यम दी जा रही जानकारी की सराहना की।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मनोज कौशिक ने बताया कि सूचना, जनसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप बराड़ के निर्देशानुसार हरियाणा प्रदेश में 1 से 31 जुलाई तक विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में प्रदेश सरकार की साढ़े 9 सालों की उपलब्धियों, नीतियों, योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके लिए विभागीय नियमित, अनुबंधित और सूचीबद्ध पार्टियां गांव-गांव में पहुंचेगी।
इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान अम्बाला जिला के सभी गांवों और शहरों के वार्डों को कवर किया जाएगा। जिले में विभागीय, नियमित और सूचीबद्ध ड्रामा पार्टियां कार्यक्रम देगीं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों को नागरिकों के समक्ष बताया जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी के मंच पर शहर की छिपी हुई प्रतिभाएं दिखाएंगी अपना हुनर: डीसी डॉ. शालीन
यह भी पढ़ें : Ambala News : शिव सेना हिन्द का शिष्टमण्डल निशांत शर्मा व दीपक शांडिल्य की अगुवाई में पंजाब के राज्यपाल से मिला
यह भी पढ़ें : Ambala News : बीजेपी शासनकाल में अपराध-भ्रष्टाचार चरम सीमा पर – चित्रा सरवारा
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…