Ambala News : गांव कोटकछवा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष चिकित्सा कैंप का आयोजन किया

0
74
Ambala News : गांव कोटकछवा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष चिकित्सा कैंप का आयोजन किया
कैंप में लोगों का चेकअप करते डॉ. समिधा शर्मा।

Ambala News | अंबाला। जिला आयुर्वेद अधिकारी अंबाला डॉ शशिकांत शर्मा के दिशा निर्देशन में गांव बाड़ा में डॉ. समिधा शर्मा एमडी आयुर्वेद इंचार्ज की अध्यक्षता में आयुष विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाडा की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष चिकित्सा कैम्प ग्राम कोटकचवा में लगाया गया ।

शिविर में डॉ समिधा शर्मा ने वैक्टर बोर्न डिसीज यानी मच्छरों से होने वाली बीमारी मलेरिया के  बारे में और उससे बचाव के लिए सभी को बताया । इसके बाद मेडिकल कैम्प में  182 बुजुर्गों व ग्राम वासियों को नि:शुल्क औषधियाँ वितरित की और इसके साथ योगा अभ्यास व मरीजो को उनके रोग अनुसार योगा आसन भी करवाए । मरीजो में अधिकतर प्रमेह  हाई ब्लड प्रेशर ,जोड़ो की तकलीफ, पेट की समस्या वि कमजोरी की शिकायत से आये ।

सभी ने आयुष  विभाग अंबाला व आयुष्मान आरोग्य मंदिर की इस पहल का स्वागत किया। सरपंच दीपक नगपाल  ने दीपप्प्रज्वलन किया । उनके साथ  पंच भावना, अवतार सिंह , गुरप्रीत सिंह, बलजिंदर कौर , रजनी बाला , बलराम, सुनील कुमार  ने आयुष विभाग के इस  कैम्प की सफलता की बधाई दी  और डॉ समिधा शर्मा व स्टाफ की सराहना की ।

डॉ समिधा ने यह भी बताया कि उनके सेंटर की और से रोज तीन योगा सेशन ग्राम बाड़ा में लगाये जा रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ  डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर रजत कुमार , योगा सहायक दपिन्द्रजीत कौर डिस्पेंसर नसीब सिंह , योगा इंस्ट्रक्टर सोनिया शर्मा, पार्टिम सनी और आशा वर्कर रीमा साथ रहे ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अनिल विज ने लिया जलभराव का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 22 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने किया सरकार के विरोध का ऐलान

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में बारिश ने लोगों को गर्मी से दिलाई राहत, तो जलभराव बन गया मुसीबत