- थाना पड़ाव क्षेत्र से लगभग 02 करोड कीमत की 260 ग्राम हैरोइन व मोटरसाईकिल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, सीआईए-1 अंबाला के पुलिस दल की कार्रवाई
- जुलाई 2024 से 02 अगस्त 2024 तक 11 मामलों में 17 आरोपियों को काबू कर लगभग 03 करोड़ 40 लाख 10 हजार रुपए के मादक पदार्थ बरामद
Ambala News | अंबाला। एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना पड़ाव क्षेत्र दुखेड़ी पुल अम्बाला-शाहबाद मेन हाईवे के पास से 30 जुलाई 2024 को सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक हरजिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सूरज उर्फ पासी निवासी सुन्दर नगर नन्हेड़ा अम्बाला छावनी व चेतन उर्फ नानु निवासी किराऐदार नजदीक माड़ी लक्की विहार बीडी फ्लौर मिल के पीछे अम्बाला छावनी जिला अम्बाला को 260 ग्राम हैरोइन व मोटरसाईकिल मार्का प्लसर एच0आर085एच0-5465 सहित काबू कर मुकदमा नं0 231 दिनांक 30 जुलाई 2024 धारा 21-61-1985 एनडीपीएस एक्ट थाना पड़ाव में दर्ज किया।
माननीय न्यायालय के आदेशानुसार दिनांक 31 जुलाई 2024 को आरोपी सूरज उर्फ पासी का 02 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया व आरोपी चेतन उर्फ नानु को न्यायिक हिरास्त में भेजा गया। दौराने रिमांड आरोपी सूरज उर्फ पासी ने बतलाया कि राजकुमार उर्फ पाईया भी इस मामले में संलिप्त है दिनांक 01 अगस्त 2024 को पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राजकुमार उर्फ पाईया को भी मामले में गिरफ्तार कर लिया है । दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा गया। आरोपी राजकुमार उर्फ पाईया व चेतन उर्फ नानु का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है।
जिन पर अम्बाला के भिन्न-भिन्न थानों में लुट, हत्या का प्रयास, आर्म्ज एक्ट, चोरी, लडाई झगडे सहित कई प्रकार के मामले दर्ज है। 30 जुलाई 2024 को सीआईए-1 अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते है। जो आज थाना पड़ाव क्षेत्र दुखेड़ी पुल के नीचे अम्बाला-शाहबाद मेन हाईवे के पास से जाएगें। सूचना उपरान्त पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र दुखेड़ी पुल के नीचे अम्बाला-शाहबाद मेन हाईवे के पास नाकाबन्दी की।
नाकाबंदी के दौरान सन्दिंग्ध मोटरसाईकिल मार्का प्लसर एच0आर085एच0-5465 पर सवार दो व्यक्तियों को काबू कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर आरोपी सूरज उर्फ पासी से 260 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ पासी निवासी सुन्दर नगर नन्हेड़ा अम्बाला छावनी जिला अम्बाला व चेतन उर्फ नानु निवासी किराएदार नजदीक माड़ी लक्की विहार बीडी फ्लौर मिल के पीछे अम्बाला छावनी के रूप में हुई जिन्हें उपरोक्त मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के कुशल मार्गदर्शन एवम निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए विशेष अभियान के दौरान माह जुलाई 2024 से 02 अगस्त 2024 तक पुलिस ने कार्यवाही करते हुए व्यावसायिक मात्रा के 07 मामले दर्ज कर 03 किलो 80 ग्राम अफीम, 230 किलो 750 ग्राम डोडा चूरापोस्त, 260 ग्राम हैरोइन, 12248 नशीले कैप्सूल्ज तथा 1125 नशीली गोलियाँ बरामद की।
04 मामले मध्यम मात्रा के दर्ज किए जिसमें 144 ग्राम 438 मिलिग्राम हैरोइन बरामद की गई। कुल 233 किलो 484 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए है। माह जुलाई 2024 से 02 अगस्त 2024 तक कुल 11 मामले दर्ज कर 17 आरोपियों को काबू किया गया है। बरामदशुदा मादक पदार्थो की अर्न्तराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 03 करोड़ 40 लाख 10 हजार रुपए है।
यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल के छात्रों ने खेलो निसा बैडमिंटन में दिखाया दम