Ambala News : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का शिकार बनाने वालों से रहें सावधान : एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया

0
80
Ambala News : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का शिकार बनाने वालों से रहें सावधान : एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि डिजीटल युग में साईबर अपराध हम सब के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। साईबर अपराध से बचने के लिए जागरुकता ही एकमात्र उपाय है। प्राय: देखने में आया है कि एटीएम मशीन से रुपए निकवाते समय बुजुर्ग या भोले-भाले (एटीएमकार्ड की पूर्ण जानकारी ना रखने वाले) व्यक्ति अक्सर अपरिचित व्यक्ति को एटीएम मशीन से रुपए निकलवाने के लिए अपना एटीएम कार्ड देकर मदद करने के लिए बोलते है जो शातिर ठग एटीएमकार्ड बदल कर उन्हें ठगी का शिकार बना लेते हैं,  जिससे व्यक्ति को आर्थिक क्षति के साथ-साथ मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है।

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने आमजन से पुन: अपील करते हुए कहा कि ऐसे शातिर ठगों से बचने के लिए बुजुर्ग व भोले-भाले (एटीएम मशीन बारे पूर्ण जानकारी ना रखने वाले व्यक्ति) हमेशा घर से अपने सहयोगी को साथ लेकर एटीएम मशीन से रुपए निकलवाने के लिए जाएँ और रुपए निकलवाते समय किसी अनजान व्यक्ति को एटीएम कक्ष में ना आने दें। जागरुक रहकर ही आमजन अपनी मेहनत की कमाई को इन शातिर ठगों से सुरक्षित रख सकते है।

इसी तरह किसी भी प्रकार का आनॅलाईन लेनदेन बड़ी ही सावधानीपूवर्क करें ताकि नागरिक किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सके। साईबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल डबल्यूडबल्यूडबल्यूूडॉटसाईबरक्राईमडॉटजीओवीडॉटइन पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं। अम्बाला पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 30 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : लोगों की शिकायतों के समाधान का प्रभावी जरिया बना समाधान शिविर : एसडीएम

यह भी पढ़ें : Ambala News : रफी साहब को समर्पित सुरमई शाम के लिए गायक कर रहे जोरों शोरों से तैयारी:डॉ. नवीन गुलाटी