Ambala News : युवा कुसंगति व नशे से रहें दूर, नशा तस्करों की पुलिस को दे सूचना : एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया

0
68
Ambala News : युवा कुसंगति व नशे से रहें दूर, नशा तस्करों की पुलिस को दे सूचना : एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया
एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया

Ambala News | अंबाला । पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अम्बाला में नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को नशे की तस्करी में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी।

उन्होंने बतलाया कि नशा युवा वर्ग को दीमक की तरह खा जाता है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वह नशे की तरफ ना जाकर अपनी ऊर्जा का उपयोग खेलों/अच्छे कार्यो व शिक्षा के लिए करें ताकि परिवार, समाज व देश की उन्नति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

पुलिस अधीक्षक, अम्बाला ने नागरिकों से अपील करते हुए का कि नशा तस्करों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने के लिए पुलिस का सहयोग करें। यदि आपको नशे की तस्करी करने वाले व्यक्ति बारे पता लगे तो उसकी सूचना तुरन्त हैल्प लाईन नम्बर 97299-90117/नजदीकी पुलिस थाना में दें।

सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस विभाग की तरफ से उचित ईनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने सभी प्रबन्धक थाना को आदेश दिए है कि वह अपने-2 थानाक्षेत्रों में अधिक से अधिक नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को जागरूक करें। पार्षदों, संरपचों/मौजिज व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर कस्बों/गाँवों व मौहल्लों को नशामुक्त बनाने में उनका सहयोग लें जिससे हम सभी मिलकर समाज, राज्य व राष्ट्र को नशामुक्त बना सके।

Ambala News : म्यूजिकल कार्यक्रम आसमान से आया फरिश्ता को लेकर बैठक हुई