Ambala News : नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की खैर नहीं : एसपी

0
136
Ambala News : नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की खैर नहीं : एसपी
एसपी

Ambala News | अंबाला। एसपी सुरेन्द्र सिहँ भौरिया ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अम्बाला में नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को नशे की तस्करी में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। उन्होंने बतलाया कि नशा युवा वर्ग को दीमक की तरह खा रहा है। युवा वर्ग अक्सर 16-30 वर्ष की आयु में नशे का शिकार होते है और धीरे-धीरे नशे के चक्रव्यूह में फँस जाते है।

बच्चे को जब तक घर से पैसे मिलते रहते है, तब तक वह चोरी छिपे नशे का सेवन करता रहता है, ड्रग्स खरीदता है, जब घर से पैसे मिलने बन्द हो जाते है तो वह छोटी मोटी चोरी करना शुरू कर देता है और अपराध की दुनिया में प्रवेश कर जाता है। पुलिस अधीक्षक, अम्बाला ने कहा कि नागरिकों के सहयोग के बिना अकेले पुलिस कोई कार्य नहीं कर सकती। इस कार्य में नागरिक पुलिस को पूर्ण सहयोग दें।

यदि आपको नशे की तस्करी करने वाले व्यक्ति बारे पता लगे तो उसकी सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना में दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस विभाग की तरफ से उचित ईनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि वह नशे की लŸा में न पड़ें और यदि कोई उन्हें इस लत में ड़ालना चाहता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।

युवावर्ग पढ़ाई में अपना मन लगाये, अपना तथा राष्ट्र का भविष्य अन्धकारमय होने से बचायें क्योंकि नशा आतंकवाद से भी अधिक खतरनाक है। नशा आदमी को अन्दर ही अन्दर से खोखला कर देता है जिससे उसमें सोचने-समझने की शक्ति नहीं रहती। युंवावर्ग बुरी संगत में पड़कर अपना और अपने परिवार का भविष्य अंधकारमय बना देता है। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहते हुए अच्छा कार्य करके अपने परिवार व देश की प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने 30 भारी वाहनों के चालान काटे

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वाधान में नैतिक एवं मूल्यपरक शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : दुकानों को सील होने से बचाने के लिए किराया जमा करवाएं दुकानदार: अदिती

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी ( रिवरसाइड) में अलंकरण समारोह का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेजर आर एन कपूर डी.ए.वी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बच्चों को दिया गया गुड टच व बैड टच का ज्ञान

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में हुआ जन समस्याओं का समाधान

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पौधों का भंडारा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लायंस क्लब अंबाला ने फल, बिस्कुट किए वितरित

यह भी पढ़ें : National News : यूपी की तरह उत्तराखंड बीजेपी में भी रार